दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कंपनी का ताला तोड़ देते थे लूट को अंजाम, 3 गिरफ्तार

पुलिस ने कंपनी में चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से चोरी के 25 लैपटॉप 6 मोबाइल और एक कार चोरी करने का उपकरण और अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं.

कंपनी का ताला तोड़ करते थे चोरी

By

Published : Apr 25, 2019, 9:09 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 11:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-20 में पुलिस ने कंपनी में चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे में से चोरी के 25 लैपटॉप 6 मोबाइल और एक कार चोरी करने के उपकरण और अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं.

कंपनी का ताला तोड़ करते थे चोरी

आरोपी कई वारदातों को दे चुका है अंजाम
नोएडा की कंपनियों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से परेशान होकर नोएडा पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई है. टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने अन्य कई वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पकड़े गए बदमाशों में सरफराज, सतीश और विनीत शामिल है.

एसएसपी के मुताबिक अभियुक्तों ने जानकारी दी है कि वे ओला कैब से रात के समय निकलते थे और आईटी कंपनियों का ताला तोड़कर लैपटॉप मोबाइल आदि चोरी कर लेते थे. फिर सामान कैब में रखकर नेहरू प्लेस के कंप्यूटर दुकानदारों को बेच देते थे.

कंपनी का ताला तोड़ करते थे चोरी
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया सरफराज शातिर चोर है जो ताला बंद कंपनियों में घुसकर चोरी करने में माहिर है, सरफराज व सतीश दिल्ली के सोनिया विहार में ढाबा और ओला कैब चलाते हैं.

Last Updated : Apr 25, 2019, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details