नई दिल्ली/नोएडा: सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशभर में चल रही मुहिम के बीच नोएडा में 500 किलो प्लास्टिक से रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है. जिसकी लम्बाई 20 फीट है. ये रावण इको फ्रेंडली पटाखों से लैस होगा.
सेक्टर 21 स्टेडियम ग्राउंड में इस बार प्लास्टिक के रावण का दहन होगा. प्लास्टिक का रावण नोएडा अथॉरिटी और सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन तैयार कर रहा है. रावण की लंबाई 20 फीट है और इसमें तकरीबन 500 किलो पॉलिथीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. नोएडा के सेक्टर 21 स्टेडियम में एक नहीं दो रावण का दहन होगा, पहला रावण इको फ्रेंडली पटाखों से लैस होगा और दूसरा प्लास्टिक का रावण होगा.
दशहरे के मौके पर वैसे तो नोएडा शहर में 6 जगह रामलीला का मंचन हो रहा है, सभी जगह पर रावण का वध होगा लेकिन आकर्षण का केंद्र इस बार नोएडा के सेक्टर 21 स्थित रामलीला ग्राउंड है.