नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:दिल्ली से सटेग्रेटर नोएडा एक्सपो में पर्यटन एक्सपो का आज समापन हुआ. 3 दिवसीय इस एक्सपो में भारत के ही नहीं बल्कि विदेशों से भी प्रतिनिधिमंडल आए हुए थे. भारत के कई राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अपने अलग-अलग स्टॉल लगाए हुए थे.
ग्रे. नोएडा: एक्सपो मार्ट में साड्डा पिंड की धूम, पंजाबी कल्चर की चमक
लोगों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र साड्डा पिंड रहा.
एक्सपो मार्ट में साड्डा पिंड
लोगों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र साड्डा पिंड रहा. साड्डा पिंड ने पंजाब की संस्कृति और मिट्टी की खुशबू को लगातार बरकरार रखा है. साड्डा पिंड ने 40 साल के पंजाब की संस्कृति को बचा कर रखा है. साड्डा पिंड पर मक्की की रोटी और सरसों का साग का अलग ही स्वाद है.
भारत की संस्कृति एक्सपो मार्ट में देखने को मिली. कई राज्यों से आए अलग-अलग स्टाल, लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे.
Last Updated : Jan 10, 2020, 11:06 PM IST