नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने एक 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
मैनपुरी का रहने वाला है आरोपी
CO श्वेताभ पांडेय ने बताया कि थाना सेक्टर-39 की पुलिस को मुखबिर से सूचना के आधार पर सालों से वांछित बदमाश मोनू उर्फ आशीष को सलारपुर तिराहा स्थित महर्षि आश्रम के पास से गिरफ्तार किया गया है.
मोनू मूलरूप से मैनपुरी जिले के नगला हार गांव का रहने वाला है. वो यहां सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में किराये के मकान में रह रहा था.