नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-58 थाना पुलिस ने बहुचर्चित अक्षय कालरा हत्याकांड मे वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास से हुई है. आरोपी की पहचान रवि के रूप में हुई है. वह मेरठ का रहने वाला है.
लालच में आकर दिया था साथ
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पहले वासुकीनाथ तिवारी व गुलाब जाट के साथ गाजियाबाद के आदित्य वर्ड सिटी सोसायटी में ही रहता था. गुलाब व वासुकीनाथ पहले से एक दूसरे से परिचित थे. एक ही सोसायटी में रहने की वजह से दोनों से दोस्ती हो गई. गुलाब चोरी की गाड़ी खरीदने व बैचने का धंधा करता है. एक दिन वासुकीनाथ ने बताया कि कुछ दोस्त गाड़ी की लूट करने की योजना बना रहे हैं. आप दोनों की जिम्मेदारी गाड़ियों को ठिकाने लगवाने की है.
ये भी पढ़े:-नोएडा: पुलिस ने चार शातिर भैंस चोरों को किया गिरफ्तार