नई दिल्ली/नोएडा:षड्यंत्र कर चाकू से वार कर हत्या का प्रयास करने वाले वांछित आरोपियों में से एक आरोपी को ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस वारदात में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
आरोपियों के द्वारा जिस युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किया गया था वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित परिवार द्वारा की गई तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है.
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक -3 पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाला वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 1 रक्त लगा अवैध चाकू बरामद हुआ है. थाना इकोटेक 03 पुलिस द्वारा धारा 307/120बी आईपीसी के अंतर्गत वांछित अभियुक्त विशाल उर्फ टीटू पुत्र कंवर सिंह निवासी ग्राम सिरसा थाना कासना को खैरपुर गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद हुआ.
एडीसीपी सेंट्रल ज़ोन अंकिता शर्मा ने बताया कि अभियुक्त विशाल उर्फ टीटू द्वारा अपने साथी कुनाल पुत्र अजब सिह निवासी थाना बादलपुर के साथ षडयन्त्र रचकर 31 जुलाई 2022 को रात्रि साढ़े 10 बजे पीड़ित सतवीर पुत्र रिछपाल सिह निवासी थाना बादलपुर के पुत्र मोहित को जान से मारने की नियत से गले पर चाकुओ से ताबडतोड वार करके गम्भीर रुप से घायल कर के मौके से भाग गया था. घटना के सम्बन्ध में थाना इकोटेक-3 पर धारा 307/120बी आईपीसी पंजीकृत हैं। एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप