दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: दोहरे हत्याकांड का इनामी आरोपी गिरफ्तार - फरार आरोपी

पुलिस आरोपियों में एक फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के बोटेनिकल गार्डन के पास से गिरफ्तार कर लिया है. इसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. वहीं इस मामले में अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं, जिन पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है.

Noida:  accused of double murder arrested
दोहरे हत्याकांड का आरोपी

By

Published : Jan 16, 2020, 10:36 PM IST

नई दिल्ली/नोए़़डा:पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं, जिन पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है.

ये था मामला

थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर अनिल उर्फ नीलू और हरिनाथ उर्फ मिथुन की हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पूर्व में 5 लोगों को जेल भेज चुकी है. वहीं शेष चार आरोपी फरार चल रहे थे, जिनपर 25 हजार का इनामी घोषित था.

दोहरे हत्याकांड का इनामी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस आरोपियों में एक फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के बोटेनिकल गार्डन के पास से गिरफ्तार कर लिया है. इसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. वहीं इस मामले में अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं, जिन पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है.



हत्या का कारण
2018 में नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 के पास अनिल और हरीनाथ नाम के दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की पुलिस ने जब जांच की तो मामला पुरानी रंजिश फिरोजाबाद के शिकोहाबाद की निकली.

हत्या का आरोप
हत्या के समय पीड़ित परिवार द्वारा सत्येंद्र , छोटन और हरिशंकर को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो और नाम निकल कर सामने आए. हत्या के मामले में पुलिस ने पहले सत्येंद्र उर्फ भोले, छोटन, सूरज, प्रेम प्रभाकर और टीटू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं कुछ आरोपी फरार चल रहे थे.

फरार आरोपी
दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने जहां अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं रवि, मुन्ना और हरिशंकर अभी फरार चल रहे है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. दोहरे हत्या कांड के संबंध में सीओ प्रथम ने बताया कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश फिरोजाबाद से चली आ रही थी. अनिल और हरिनाथ की हत्या करने का प्रयास इन लोगों द्वारा कई बार किया गया, जिसमें ये लोग सफल नहीं हो पाए और दिसंबर 2018 में सफल हुए और दोनों की हत्या कर फरार हो गए थे. जिसमें आज रवि की गिरफ्तारी हुई है, जो 25 हजार का इनामी है. वहीं शेष तीन फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी, उनके ऊपर भी इनामी घोषित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details