दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: NGO संगिनी सहेली ने कोरोना महामारी के वक्त सैनेटरी पैड्स का किया वितरण - NGO संगिनी सहेली

गौतमबुद्ध नगर CP की पत्नी आकांक्षा सिंह ने बताया कि संगिनी सहेली NGO की मदद से महिलाओं को सैनेटरी पैड्स दिया गया और जागरूकता की गई. गेस्ट आकांक्षा सिंह ने महिलाओं से उनका हाल जाना और लॉकडाउन के दौरान हो रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली.

NGO Sangini Saheli distributes sanitary pads in noida
कोरोना से जंग

By

Published : May 19, 2020, 11:17 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 27 के एक निजी स्कूल में NGO संगिनी सहेली ने माहवारी के वक्त पैड्स इस्तेमाल करने की बात की है. साथ ही सैनेटरी पैड्स को एसेंशियल कमोडिटीज में शामिल करने की बात कही. कार्यक्रम में संगिनी सहेली की फाउंडर प्रियल भारद्वाज और गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की पत्नी आकांक्षा सिंह भी पहुंची और 5 हजार महिलाओं को सैनेटरी पैड्स बाटें और जागरूक किया.

NGO संगिनी सहेली ने सैनेटरी पैड्स का किया वितरण

'वक्त से मानसिकता में हुआ बदलाव'

गौतमबुद्ध नगर CP की पत्नी आकांक्षा सिंह ने बताया कि संगिनी सहेली NGO की मदद से महिलाओं को सैनेटरी पैड्स दिया गया और जागरूकता की गई. गेस्ट आकांक्षा सिंह ने महिलाओं से उनका हाल जाना और लॉकडाउन के दौरान हो रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि वक्त के साथ मानसिकता बदल रही, सिनेमा के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.


'एसेंशियल कमोडिटी में शामिल करें'

NGO की फाउंडर प्रियल भारद्वाज ने बताया कि महामारी के वक्त माहवारी की बात भी जरूरी है. उन्होंने सरकार से भी अपील करते हुए कहा कि सैनेटरी नैपकिन स्कोर एसेंशियल कमोडिटीज में सम्मिलित करना चाहिए, यह महिलाओं के रोजमर्रा जिंदगी से जुड़ा अहम हिस्सा है. साथ ही ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन में भी सैनेटरी नैपकिन बनाने की यूनिट लगाने की बात की जा रही है, जल्द ही इस पर वर्कआउट किया जाएगा, जिससे गरीब महिलाओं को फायदा मिल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details