दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा MLA पंकज सिंह ने बांटे स्वेटर, कहा- 60 सरकारी स्कूल बने स्मार्ट

नोएडा में विधायक पंकज सिंह ने स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि नोएडा के 84 सरकारी स्कूलों में से तकरीबन 60 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बना दिया गया है.

By

Published : Nov 19, 2019, 5:57 PM IST

MLA पंकज सिंह ने बांटे स्वेटर

नई दिल्ली/नोएडा: विधायक पंकज सिंह ने नोएडा के मामूरा में जूनियर हाई स्कूल में जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह के साथ मिलकर स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली अशोका ने CSR प्रॉजेक्ट के तहत जूनियर हाई स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, क्लास रूम बनाने का काम किया है.

MLA पंकज सिंह ने बांटे स्वेटर

नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने बताया कि रोटरी की तरफ से जूनियर हाई स्कूल में कमरों का निर्माण किया गया है. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सरकारी बच्चों को स्वेटर बांटे गए.

'नोएडा के 60 सरकारी स्कूल बने स्मार्ट'
उन्होंने बताया कि नोएडा विधानसभा के अंतर्गत 84 सरकारी स्कूलों में से तकरीबन 60 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बना दिया गया और बाकी स्कूलों पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य सहित जिले के सरकारी स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग भी शुरू कर दी गई, ताकि बच्चों टीचर फॉर पैरंट्स सामंजस्य बने और शिक्षा व्यवस्था और भी दुरुस्त की जा सके.

रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली अशोका के प्रेसिडेंट राकेश जैन ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल रही है. बता दें पहले चरण में 'हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट' के तहत बेसिक पढ़ाई के तौर तरीके, पढ़ाई का वातावरण और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी चीजों में बदलाव किया जाता है.

दूसरे चरण में क्वालिटी ऑफ एजुकेशन में किस तरीके के सुधार किए जाएं उस पर ध्यान दिया जाता है और अंत में 'आशा किरण' प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details