नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में शासकीय शराब दुकान से अवैध रूप से मिलावटी और नकली शराब बेचने के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. अवैध शराब बेचने की जानकारी सबसे पहले मेरठ सर्विलांस टीम को मिली. उसके बाद संयुक्त अभियान चलाकर मामले का खुलासा किया गया. पुलिस ने मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र स्थित मकोड़ा सरकारी ठेके शराब की दुकान से अवैध शराब फैक्ट्री का मामला सामने आया है. मामले को तूल पकड़ता देख आबकारी अधिकारियों ने आबकारी निरीक्षक सर्किल 5 प्रमोद सोनकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मामला 27 अगस्त का है. मेरठ सर्विलांस टीम को जानकारी लगी कि ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के मकोड़ा गांव में स्थित देसी शराब के सरकारी ठेके से अवैध और मिलावटी शराब बेचने का कारोबार किया जा रहा है. मेरठ सर्विलांस टीम ने इनकी सूचना नोएडा पुलिस को दी. जिसके बाद संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान आबकारी निरीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. अवैध शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्कीतार किया है. मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.
ये भी पढ़ें-कूड़े के ढेर में मिली शराब पीने से नोएडा में तीन की मौत