नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:नीमका गांव में 2 सितंबर को हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनामी मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को खुर्जा अंडरपास के ऊपर यमुना एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त असलहा और 2 कारतूस भी बरामद किए हैं.
ग्रेटर नोएडा: हत्या के मामले में 15 हजार के इनामी आरोपी सहित दो गिरफ्तार - Two accused arrested
ग्रेटर नोएडा के नीमका गांव में 2 सितंबर को हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनामी मुख्य आरोपी सहित दो लोगो को यमुना एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया है.
वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान लॉरेन्स और विपिन के रूप में हुई है. बता दें कि 3 सितंबर को रामपाल सिंह नीमका थाना में सूचना दी थी कि 2 सितंबर की रात्रि में लॉरेन्स, विपिन और आदि लोगों ने मेरे पुत्र प्रदीप अत्री की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दोनों आरोपी सगे भाई है
वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में एडिशनलडीसीपी विशाल पांडेय का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लॉरेन्स पर 15 हजार रुपये का पूर्व से इनाम चल रहा था. पकड़े गए दोनों ही आरोपी पूर्व में भी जेल अन्य मामलों में जा चुके हैं. इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. दोनों ही आरोपी सगे भाई हैं.