दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: कोरोना पॉजिटिव के चार नए मामले, संख्या 31 पहुंची - etv bharat

नोएडा में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज कोरोना पॉजिटिव के चार नए मामले सामने आए, जिसके पीड़ितों की संख्या 31 हो गई है.

Four new cases of Corona positive in noida
नोएडा में कोरोना का कहर

By

Published : Mar 29, 2020, 3:07 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉजिटिव के चार नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है. बता दें सीज फायर कंपनी के कर्मचारियों में लगातार कोरोना वायरस की पुष्टि हो रही है.

नोएडा में कोरोना का कहर

कंपनी ने स्वास्थ्य विभाग से अपने कर्मचारियों की ट्रेवल हिस्ट्री छुपाई थी. जिसके बाद लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ विभाग ने कंपनी पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.

कंपनी पर दर्ज होगी FIR

रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने सीज फायर कंपनी के 13 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. ऐसे में स्वास्थ विभाग में हल्का मचा हुआ है, सभी कर्मचारियों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की जा रही है. कंपनी ने विदेश यात्रा छुपाई थी, ऐसे में स्वास्थ विभाग ने एफआइआर भी दर्ज करने के आदेश भी दिए हैं.

GIMS में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज

गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ विभाग ने चारों मरीजों को ग्रेटर नोएडा के GIMS मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है. लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग सकते में है. विदेशी यात्रा करने वाले लोगों को चिन्हित कर स्वास्थ विभाग आइसोलेशन वार्ड में रख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details