दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पांच गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर तीन में एक फर्जी कंपनी खोलकर मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने छापा मारकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में ठगी में प्रयोग किए जाने वाले सामान को बरामद किया है.

Five arrested for cheating in the name of getting jobs
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पांच गिरफ्तार

By

Published : Sep 26, 2021, 9:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :आपको फोन करके अगर कोई मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कह रहा है तो सावधान हो जाइए. ऐसे लोगों के झांसे में आकर कहीं ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर न करें, जब तक कि आप पूरी तरीके से फोन करने वाले से संतुष्ट न हो जाएं. वरना आप ठगी के शिकार हो सकते हैं क्योंकि नोएडा के सेक्टर तीन में ऐसा मामला हो चुका है, जिसमें एक फर्जी कंपनी खोलकर मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने काम कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में ठगी में प्रयोग किए जाने वाले सामान को बरामद किया है. अब तक इन लोगों द्वारा कितने लोगों के साथ ठगी की गई है. इसकी जानकारी पुलिस करने में लगी हुई है.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पांच गिरफ्तार


नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा, साइन डॉट कॉम साइट से डाटा प्राप्त कर मल्टीनेशनल कम्पनियों में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले 5 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से डेस्कटॉप कम्प्युटर, लेपटॉप, मोबाइल, वाकी टॉकी फोन, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड विभिन्न कम्पनी के और पीओएस मशीन बरामद हुई है. थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा 5 व्यक्तियो विशाल पुत्र विजय ,विजय पुत्र हरिप्रसाद सिंह , साजिद खान पुत्र जमील खान , अक्षय पुत्र बाबू राम और मोहित शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा को ए-25 थर्ड फ्लोर सेक्टर 3 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 13 डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 2 लेपटॉप, 2 मोबाइल, 17 वाकी टॉकी फोन, 17 सिम कार्ड, 07 डेबिट कार्ड विभिन्न कम्पनी, 1 पीओएस मशीन बरामद हुई है.

इसे भी पढ़ें:MAX का कारनामा सुन दंग रह जाएंगे आप, कौन दे पाएगा इतना बिल...

इसे भी पढ़ें:कोरोना काल में साकेत मैक्स हॉस्पिटल की मनमानी, कौन दे पाएगा इतना बिल...

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा साईन डॉट कॉम साईट से मोबाइल नम्बर उपभोक्ताओं का डाटा खरीद कर उन पर कॉल करके मल्टी नेशनल कम्पनियों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर ऑनलाइन 1900 रुपये धोखाधडी से बैंक खातों में ट्रान्सफर कराना तथा डॉक्यूमेन्ट तैयार करने के नाम पर 4500 रुपये दोबारा अपने बैंक खातों में डलवाकर ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 420/406 आईपीसी थाना सेक्टर 20 पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details