नई दिल्ली/नोएडाः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में किसान लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान जब भी प्रदर्शन करते नोएडा प्राधिकरण उन्हें आश्वासन देकर समझा देते फिर उनका प्रदर्शन समाप्त हो जाता है. गुरुवार काे किसान उग्र हाे गये.
हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे. किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में गुरुवार काे सैकड़ों की संख्या में 81 गांव के किसान और जिनमें महिलाएं भी थीं सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण रोड पर जमा हुए. फिर प्राधिकरण की तरफ चल पड़े. रास्ते में कई जगहों पर लगाई गई बैरिकेडिंग को किसानों ने ताेड़ दी.
वीडियाे में देखिये कैसे किसान प्राधिकरण के कार्यालय तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. ये खबर भी पढ़ेंःनोएडा में हजारों की संख्या में किसानों का पैदल मार्च, प्राधिकरण के बाहर धरना-प्रदर्शन
ये खबर भी पढ़ेंःनोएडा प्राधिकरण व किसानों की वार्ता हुई विफल
नोएडा प्राधिकरण जाने वाले रास्ते में लगे गेट के ताले को भी उन्होंने तोड़ दिया और प्राधिकरण के मुख्य गेट तक पहुंच गए. जहां बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाकर किसानों को रोक दिया गया. किसान काे पुलिस प्रशासन द्वारा जहां रोका गया वहीं पर धरने पर बैठ गए. किसान नेता का कहना था कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा.
नोएडा प्राधिकरण गेट पर धरना देते किसान. गेट का ताला ताेड़ते किसान. किसान नेता सुखबीर खलीफा ने चेतावनी देते हुए कहाः
नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसानों के साथ वार्ता की जाती है और आश्वासन के सिवा कुछ नहीं दिया जाता है. किसानों की एक भी मांग आज तक प्राधिकरण द्वारा नहीं मानी गई है. आज प्राधिकरण के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. जब तक मांगे पूरी नहीं होगी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे. प्राधिकरण को हर हाल में हमारी मांगें माननी होगी. हम अंतिम सांस तक अपने हक की लड़ाई को लड़ते रहेंगे.