दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसानों ने ग्रेनो अथॉरिटी का किया घेराव, कहा- सेक्टरों की तर्ज़ पर हो गांव का विकास

जन अधिकार सेवा समिति के अध्यक्ष ओमवीर सिंह बैसला ने बताया कि साफ-सफाई, गलियों में गंदगी, स्ट्रीट लाइट, बालिका इंटर कॉलेज के नाम लीज़ डीड कर स्कूल बनाने की मांग, सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए और जलभराव को ध्यान में रखते हुए पानी निकासी की व्यवस्था की जाए.

By

Published : Jul 22, 2019, 6:41 PM IST

etv bharat

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के किसानों और सेक्टर निवासियों ने हजारों की संख्या में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्राधिकरण पर अनदेखी और मूलभूत सुविधाएं ना देने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन में ग्रामीणों का रोष देख कर प्राधिकरण की नींद टूटी. अथॉरिटी की तरफ से कहा गया कि काम जल्द शुरू हो जाएगा.

सूरजपुर के किसानों और सेक्टर निवासियों ने हजारों की संख्या में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का घेराव किया


'सेक्टरों की तर्ज़ पर हो विकास'
जन अधिकार सेवा समिति के अध्यक्ष ओमवीर सिंह बैसला ने बताया कि साफ-सफाई, गलियों में गंदगी, स्ट्रीट लाइट, बालिका इंटर कॉलेज के नाम लीज़ डीड कर स्कूल बनाने की मांग, सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए और जलभराव को ध्यान में रखते हुए पानी निकासी की व्यवस्था की जाए.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर प्रदर्शनकारियों का रोष

अधिकारी निरीक्षण नहीं करना चाहते
कई सालों से नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से सूरजपुर की समस्याओं को लेकर शिकायत की जा रही थी. समाधान नहीं निकलने पर मजबूरन उन्हें ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का घेराव करना पड़ा.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारी कई सौ करोड़ की लागत से बनी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की बिल्डिंग से निरीक्षण करने नहीं निकलते हैं.

विरोध-प्रदर्शन

काम जल्द शुरू होने का आश्वासन
ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ से मुलाकात की और उनके सामने समस्याओं को रखा. अथॉरिटी के सीईओ ने जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया है.

'नहीं तो होगा और बड़ा आंदोलन'
प्रतिनिधि मंडल का साफ तौर पर कहना है कि अगर अभी भी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी नहीं चेते तो हम इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details