नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर आज 34 वें दिन भी भाकियू (भानु) गुट का कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है. रविवार की सुबह से हो रही तेज बारिश, ओले और कड़ाके की ठंड के बीच किसान अपनी मांगों को लेकर पूरी तरीके से डटे हुए हैं. उनके हौसले में कहीं भी कमी इस कड़ाके की ठंड में नहीं देखी गई, जुगाड़ करके अलाव जला रखे हैं. वहीं उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी पूरी मुस्तैदी के साथ चिल्ला बॉर्डर पर ठंड और बारिश के बीच खड़े दिखाई दिए.
सर्दी, ओले और बारिश के बीच भी धरने पर किसान
बीते 34 दिनों से नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भाकियू भानु गुट के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान धरना प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. रविवार सुबह हुई तेज बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है और इसी बारिश के बीच ओले भी पड़े, लेकिन किसानों के हौसले पूरी तरीके से मजबूत दिखे. धरना स्थल के आसपास काफी पानी भी जमा हो गया है. किसानों की सुरक्षा व्यवस्था में नोएडा पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान भी लगाए गए जो किसानों के बीच अपनी ड्यूटी करने में इस कड़ाके की ठंड और बारिश में लगे हुए हैं. बारिश का असर भले ही किसानों के हौसलों पर नहीं पड़ा है पर चिल्ला बॉर्डर पर उनके धरना स्थल पर साफ दिखाई दे रहा है.