दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के दस्तावेजों की हो रही जांच - Gautam Buddha Nagar news

गौतमबुद्ध नगर प्रशासन द्वारा सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच हो रही है. वहीं अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से जांच कमेटी सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है.

Documents of teachers of government schools are being investigated in Gautam Buddha Nagar
अपर जिलाधिकारी ऑफिस

By

Published : Sep 8, 2020, 10:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जिला गौतमबुद्ध नगर के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के अध्यापकों के दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है. सभी अध्यापकों की हाई स्कूल, इंटरमीडिएट व ग्रेजुएशन की डिग्रियों की जानकारी मांगी गई है और सुनिश्चित किया जा रहा है कि स्कूलों में लगे शिक्षकों के द्वारा दिए गए मार्कशीट और डिग्री सही है या नहीं.

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के दस्तावेजों की हो रही जांच

वहीं इस जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट ,जिला शिक्षा अधिकारी समेत कई अधिकारियों की टीम शामिल है. जिला प्रशासन सभी अध्यापकों के कागजातों की मांगी है.



2 से 3 महीने में होगी जांच पूरी

अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से जांच कमेटी सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है. लगभग इस जांच में पूरा करने में 2 से 3 महीने का समय लगेगा. फिलहाल सभी के दस्तावेजों को ध्यान से जांच किया जा रहा है. यदि दस्तावेजों में कोई अध्यापक फर्जी दस्तावेज में पाया जाता तो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details