नई दिल्ली/नोएडा: जिला गौतमबुद्ध नगर के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के अध्यापकों के दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है. सभी अध्यापकों की हाई स्कूल, इंटरमीडिएट व ग्रेजुएशन की डिग्रियों की जानकारी मांगी गई है और सुनिश्चित किया जा रहा है कि स्कूलों में लगे शिक्षकों के द्वारा दिए गए मार्कशीट और डिग्री सही है या नहीं.
वहीं इस जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट ,जिला शिक्षा अधिकारी समेत कई अधिकारियों की टीम शामिल है. जिला प्रशासन सभी अध्यापकों के कागजातों की मांगी है.