नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: संपत्ति विवाद को लेकर सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे में दो पक्ष आमने-सामने हो गए हैं. बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता नवीन भाटी पर आरोप है कि वह सत्ता की हनक में अपने ही परिवार के सदस्य की जमीन को हड़पना चाह रहे हैं. इसके लिए उन पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाकर प्लाट पर कब्जा कराने की कोशिश की है.
भाजपा नेता पर जमीन कब्जाने का आरोप वहीं इस आरोप का दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष की महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर पुलिस ने तुरंत ही दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए भेज दिया है. साथ ही दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
संपत्ति विवाद को लेकर पहले हो चुका था फैसला
एक पक्ष के सदस्य ने बताया कि इस मामले पर गांव में पंचायत भी हुई है जिसमें पहले भी तय कर दिया गया था कि नवीन भाटी की कितनी जमीन है और हमारी कितनी जमीन है. इस फैसले पर नवीन भाटी जबरन विरोध कर रहा है और हमारे प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहता है. इस मामले पर पुलिस के अधिकारियों को बताया गया लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिला है.
पुलिस ने दोनों पक्षों को बिठाया थाने
पुलिस ने मौके पर ही दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए भेज दिया और दोनों पक्ष के सदस्यों को थाने ले गए. जहां पर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.