दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

DPS स्कूल की नन्हीं मान्या ने पर्यावरण संरक्षण पर बनाई सुंदर पेंटिंग

ग्रेटर नोएडा की एक नन्हीं सी बच्ची जो महज थर्ड क्लास में डीपीएस स्कूल में पढ़ती है, जिसका नाम मान्या है. लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर में रहकर सुंदर सुंदर पेंटिंग बना रही है. मान्या की बनाई गई पेंटिंग्स में एक संदेश छुपा होता है. मान्या ने इस बार पर्यावरण को कैसे सुरक्षित एवं स्वच्छ रखें, इसकी रोक थाम पर एक प्यारी सी पेंटिंग बनाई है.

By

Published : May 1, 2020, 5:14 PM IST

Updated : May 1, 2020, 8:08 PM IST

Manya ,a little girl from DPS school has made a beautiful painting on environmental protection
नंन्ही मान्या

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए नंन्ही सी बच्ची ने एक सुंदर सी पेंटिंग बनाई है. जिसकी पेंटिंग्स को लोग खासा पसंद कर रहे हैं.

बच्ची के हाथ में है जादू

ग्रेटर नोएडा की एक नंन्ही सी बच्ची जो महज थर्ड क्लास में डीपीएस स्कूल में पढ़ती है, जिसका नाम मान्या है. लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर में रहकर सुंदर सुंदर पेंटिंग बना रही है. मान्या की बनाई गई पेंटिंग्स में एक संदेश छुपा होता है.

मान्या ने इस बार पर्यावरण को कैसे सुरक्षित एवं स्वच्छ रखें, इसकी रोक थाम पर एक प्यारी सी पेंटिंग बनाई है. जिसे लोगों ने खासा पसंद किया है. मान्या अपने घर में रहती है और लॉकडाउन में और लोगों को भी बाहर नहीं निकलने की अपील समय-समय पर पेंटिंग के जरिए करती रहती है.

कई बार स्कूल में किया गया पुरस्कृत

डीपीएस स्कूल में पढ़ने वाली मान्या को अपने इस हुनर के लिए स्कूल प्रशासन की तरफ से कई बार पुरस्कृत किया गया. लॉकडाउन के दौरान उसने कई सुंदर पेंटिंग्स बनाई. जिसको लोगों ने काफी सराहा है. इससे पूर्व मान्या ने लॉकडाउन का किस प्रकार पालन करना चाहिए इस पर एक पेंटिंग बनाई थी, जिसे लोगों ने काफी सराहा था.

इस बार उन्होंने पर्यावरण को सुरक्षित एवं साफ किस प्रकार रखना चाहिए और प्रकृति का क्या योगदान है इंसानों के लिए सुंदर से संदेश वाली एक सुंदर सी पेंटिंग बनाई है.

Last Updated : May 1, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details