नई दिल्ली/नूंह: कोरोना से लोग डरे हुए हैं. कोरोना की वजह से कई चीजों के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है . सोने-चांदी के दाम जहां धड़ाम से नीचे गिरे हैं. तो पिछले शायद 50 वर्षों में यह पहला अवसर है. जब दूध के दाम 10 रुपये प्रति लीटर कम हुआ है. सप्ताह भर में दूध के दामों में आई भारी गिरावट से दूध व्यवसाय से जुड़े लोगों में कहीं ना कहीं उदासी देखने को मिल रही है. इससे सिर्फ दूध व्यापारी ही नहीं बल्कि पशुपालक भी चिंता में डूबे हुए हैं.
30 रुपये लीटर मिल रहा है दूध
आपको बता दें कि देश में कोरोना को लेकर पिछले 10 दिन से स्वास्थ्य विभाग लोगों को एहतियात बरतने के दिशा-निर्देश दे रहा है. जिसके बाद से दूध के दाम गिरने लगे. सप्ताह भर में दो बार 5 रुपए प्रति लीटर दूध के दाम गिरे हैं. दूध व्यापार से जुड़े लोगों का कहना है कि दूध के दाम पहले 40 रुपए प्रति लीटर थे जो पिछले सप्ताह में गिरकर 40 से 30 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं.