नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरा देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए तमाम राज्यों की पुलिस पूरी सख्ती बरत रही है. वहीं इन सबके बीच दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखने को मिल रहा है. गुरुग्राम पुलिस ने जरूरतमंद लोगों को खाना और मास्क बांटे.
पुलिस जरूरतमंद लोगों को बांट रही है खाना लॉकडाउन में कुछ लोग गुरुग्राम से पलायन कर अपने अपने गांव जा रहे हैं. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस के जगह-जगह नाके लगे हुए हैं. जो इन लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह यहीं पर रहें. क्योंकि प्रशासन ने उनके सुविधा के तमाम इंतजाम किए हुए हैं.
जरूरतमंदों की पुलिस ने की मदद
गुरुग्राम पुलिस जरूरतमंद लोगों को खाना और मास्क बांट रही है. ऐसे में पुलिस से खाना पाकर लोगों के चेहरे भी खिल गए. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग जगह रहने वाले जरूरतमंदों की मदद की थी.
इस संबंद में एसएचओ नवीन ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस सभी जरूरतमंद लोगों को खाना और मास्क बांट रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग गुरुग्राम छोड़कर जा रहे हैं. उन्हें समझाने का काम किया जा रहा है. एसएचओ ने बताया कि पुलिस सभी जरूरतमंद लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचाने में भी जुटी हुई है.