नई दिल्ली/पलवल:किसान आंदोलन को लेकर देश के दूसरे प्रदेशों से और हरियाणा के अन्य जिलों से किसान दिल्ली के लिए निकल पड़े हैं. वहीं पलवल जिले के किसानों ने भी आंदोलन में शामिल होने का फैसला कर लिया है. बुधवार को किसानों ने देवीलाल पार्क में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और देवीलाल पार्क से लघु सचिवालय तक पैदल चलकर जिला उपायुक्त को देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
किसानों ने एकत्रित होकर ये निर्णय लिया कि गुरुवार को पलवल की जाट धर्मशाला में एकत्रित होकर पैदल ही दिल्ली के लिए कूच करेंगे और बदरपुर बॉर्डर को जाम करेंगे. इस मौके पर पलवल के अधिवक्ताओं ने किसानों को अपना समर्थन दिया.