दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रेड जोन से ऑरेंज जोन में आया नूंह, 58 में से 52 कोरोना मरीज हुए ठीक - नूंह 48 घंटों में कोई केस नहीं

नूंह के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है. नूंह जिला रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गया है. यहां पिछले 48 घंटों में कोई केस सामने नहीं आया है.

nuh came in orange zone from red zone due to less number of corona cases in recent days
नूंह ऑरेंज जॉन में आया नूंह 48 घंटों में कोई केस नहीं नूंह कोरोना अपडेट

By

Published : May 1, 2020, 7:16 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा के सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों वाले जिले नूंह में भले ही कोरोना वायरस केसों की संख्या 58 हो गई है, लेकिन शुक्रवार को फिर से राहत भरी खबर आई है. यहां पिछले 48 घंटों में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. 58 मरीजों में से नल्हड़ मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 50 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने कारण डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब दो और लोगों को छुट्टी दी गई है जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 6 रह गई है.

शुक्रवार को नूंह जिला रेड जॉन से ऑरेंज जॉन में आ गया. अब शासन-प्रशासन तय करेगा कि ऑरेंज जॉन में आने के बाद किस तरह की रियायत दी जाएगी. इसके अलावा गत बुधवार को सुखपूरी गांव के मुंबई से लौटे चाकू, कैंची इत्यादि में फेरी लगाकर धार देने वाले व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य विभाग ने उसके साथ मुम्बई से लौटे शख्स के अलावा उसके कॉन्टेक्ट में आए परिवार के दस लोगों के सैम्पल लिए थे, जो जांच में नेगेटिव आये हैं.

बता दें कि नूंह जिले में करीब 3363 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 537 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2826 लोगों को रखा गए है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2440 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक व गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं.

इनमें से 2250 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा 58 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. सीएमओ नूंह ने बताया कि जिले में 6 केस एक्टिव हैं, 52 मरीजों को अब तक मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है. अभी भी 132 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट आना बकाया है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज तथा अल आफिया अस्पताल मंडीखेड़ा में कुल मिलाकर 6 लोग आइसोलेशन वार्ड में इस समय भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details