दिल्ली

delhi

7 सितंबर को गुरुग्राम-दिल्ली रूट पर सिर्फ 8 घंटे ही चलेगी मेट्रो

By

Published : Sep 4, 2020, 7:05 PM IST

7 सितंबर को गुरुग्राम-दिल्ली रूट पर मेट्रो केवल 8 घंटे ही चलेगी, यात्री सुबह 4 बजे से 11 बजे और शाम को 4 बजे से 8 बजे तक ही यात्रा कर सकेंगे.

metro will run only 8 hours on the Gurugram-Delhi route on On September 7
गुरुग्राम-दिल्ली रूट

नई दिल्ली/सोहना: लॉकडाउन के बाद एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में यात्री सफर कर सकेंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए मेट्रो की कुल 10 लाइनों में से केवल गुरुग्राम-दिल्ली से जुड़ी येलो लाइन-2 (हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) पर 7 सितंबर से दौड़ेगी.

7 सितंबर को मेट्रो केवल 8 घंटे ही चलेगी, बाकि नौ लाइनों पर चरणबद्ध तरीके से बारी से बारी से चलेगी. 7 सितंबर से गुरुग्राम से मेट्रो से जाने वालों को राहत मिलेगी. येलो लाइन रूट पर गुरुग्राम के हिस्से में पांच मेट्रो स्टेशन क्रमश: हुड्डा सिटी सेंटर, एमजी रोड, सिकंदरपुर, इफको चौक और द्रौणाचार्य स्टेशन से सफर कर सकेंगे.

आम दिनों में गुरुग्राम से प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख यात्री मेट्रो से सफर करते हैं. 7 सितम्बर को येलो लाइन पर गुरुग्राम के यात्री सुबह 4 बजे से 11 बजे और शाम को 4 बजे से 8 बजे तक ही यात्रा कर सकेंगे. इसके अलावा गुरुग्राम में करीब 11.7 किलोमीटर रूट पर चलने वाली रैपिड मेट्रो में भी लोग सफर कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details