दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: लॉकडाउन के समय सहायता के लिए आगे आई रेडक्रॉस सोसायटी

देशभर में लॉकडाउन के कारण गरीब और प्रवासी मजदूरों को खासी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की परेशानी को देखते हुए सामाजिक संस्थाएं और प्रशासन गरीब और प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन और रहने की हर संभव मदद कर रहा है.

Gurugram: Red Cross Society feeding diary and migrant laborers during lockdown
रेडक्रॉस सोसायटी

By

Published : Apr 1, 2020, 8:40 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: लॉकडाउन के दौरान गरीब और मजदूर तबके के लोगों को रोजी – रोटी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महामारी के इस दौर में गरीब लोगों की सहायता के लिए रेडक्रॉस सोसायटी लोगों को भोदन और राशन की व्यवस्था कर रही है. रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम में गरीब और प्रवासी मजदूरों को भोजन और राशन प्रतिदिन परिवार के सदस्यों के हिसाब से दे रही है.

रेडक्रोस सोसायटी, गुरुग्राम जिला प्रसाशन और नगर निगम के साथ मिल कर काम कर रही है. वही गुरुग्राम नगर निगम के तमाम अधिकारी रोजाना रेडक्रोस के साथ मिलकर गुरुग्राम के अलग अलग इलाके में जाकर जरूरत मंद लोगों को भोजन और राशन वितरित कर रहें हैं.

बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में प्रवासियों के लिए 35 रिलीफ सेंटर बनाए गए हैं.जहां करीब 230 लोगों के खाने और रहने की व्यवस्था की गई है. वही गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में भी रिलीफ सेंटर बनाकरलोगों की रहने की व्यवस्था की गई है. गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र के शेल्टर होम को 4 जोन में बांटा गया है.

इन चारों जोन के लिए अलग-अलग अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. जो इन शेल्टर होम में खाने और रहने की व्यवस्था का जायजा समय-समय पर ले रहें हैं. वहीं आला अधिकारियों का कहना है कि प्रवासी मजदूर गुरुग्राम से पलायन न करें. सरकार द्वारा शेल्टर होम में खाने और रहने की व्यवस्था की गई. साथ ही आला अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार और प्रशासन का साथ दें. और लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details