दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम लोकसभा सीट: जानें कौन से विधानसभा क्षेत्र में कौन रहा भारी

23 मई को देश की 17वीं लोकसभा के लिए मतगणना हो गई. मतगणना के परिणामों में बीजेपी को देश की जनता ने बहुमत दिया है. हरियाणा की 10 सीटों पर भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की. गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने 3,86,256 वोटों से जीत प्राप्त की. जानिए गुरुग्राम की सभी विधानसभाओं में कौन रहा आगे.

By

Published : May 24, 2019, 7:46 PM IST

गुरुग्राम लोकसभा सीट: जानें कौन से विधानसभा क्षेत्र में कौन रहा भारी

नई दिल्ली/गुरुग्राम: 23 मई को लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना हुई. मतगणना में गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की. इस चुनाव में दूसरे स्थान पर कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह यादव रहे. राव इंद्रजीत सिंह को कुल 8,81,546 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे अजय सिंह यादव को 4,95,290 वोट प्राप्त हुए. इस लिहाज से राव इंद्रजीत सिंह 3,86,256 मतों के अंतर से विजयी रहे.

इस चुनाव में बीएसपी के प्रत्याशी को चौधरी रईस अहमद को 26,756 वोट मिले जबकि इनेलो के वीरेंद्र राणा को 9,911 और जेजेपी के डॉ. महमूद खान को 8,993 मत प्राप्त हुए. लोकसभा क्षेत्र में 5,389 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया.

विधानसभा के आंकड़ें-

गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र
यहां बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह को 1,62,627 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह को 39,520 मत मिले. बता दें कि गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 23 राउंडों में पूरी हुई. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी अजय सिंह पर 1,23,107 मतों से बढत बनाई. गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर बीएसपी के चौधरी रईस अहमद रहे जिन्हें 3,020 वोट मिले और जेजेपी के डॉ. महमूद खान को 1,254 और इनेलो के वीरेंद्र राणा को 799 मत मिले.

पटौदी विधानसभा क्षेत्र
यहां बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह को 1,20,882 मत मिले और कांग्रेस के अजय सिंह को 26,062 मतों से ही संतोष करना पड़ा. इस विधानसभा क्षेत्र में राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी पर 94,820 मतों से विजय प्राप्त की. पटौदी विधानसभा क्षेत्र में भी तीसरे स्थान पर बीएसपी के चौधरी रईस अहमद रहे जिन्हें 2,266 वोट मिले और वीरेंद्र राणा को 1,383 मतों से संतोष करना पड़ा. जेजेपी के डॉ. महमूद खान को यहां पर 1,008 वोट मिले.

सोहना विधानसभा क्षेत्र
इस विधानसभा क्षेत्र में राव इंद्रजीत सिंह को 35,862 मतों की लीड मिली. उन्हें इस विधानसभा क्षेत्र में 89,198 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह को 53,336 मत मिले. सोहना विधानसभा क्षेत्र में 6,103 मतों के साथ बीएसपी के चौधरी रईस अहमद तीसरे स्थान पर रहे और जेजेपी के डॉ. महमूद खान को 673 मत मिले. जबकि वीरेंद्र राणा को 688 मत प्राप्त हुए.

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र
बीजेपी प्रत्याशी राव इद्रजीत सिंह को 1,85,138 मत मिले जबकि अजय सिंह को 42,188 मत प्राप्त हुए. इस लिहाज से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी 1,42,950 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे रहे.

नूंह विधानसभा क्षेत्र
इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अजय सिंह यादव आगे रहे और उन्हें 82,116 मत मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 34,258 मत प्राप्त हुए. नूंह विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह यादव 47,858 मतों से बीजेपी प्रत्याशी से आगे रहे.

फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र
यहां भी कांग्रेस के अजय सिंह यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह से आगे रहे. उन्हें यहां 1,08,324 मत मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 26,466 वोट प्राप्त हुए. यहां पर कांग्रेस ने 81,858 मतों की बढ़त बनाई.

पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र
इसी प्रकार यहां भी कांग्रेस के अजय सिंह यादव ही आगे रहे और उन्हें 81,125 मत प्राप्त हुए जबकि बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 22,045 मत मिले.

रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र
यहां बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 85,101 मतों की भारी बढ़त मिली. यहां पर राव इंद्रजीत सिंह को 1,19,912 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के अजय सिंह यादव को 34,811 मतों से संतोष करना पड़ा.

बावल विधानसभा क्षेत्र
यहां भी कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव बीजेपी प्रत्याशी से काफी पीछे रहे. यहां पर बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 1,16,493 मत मिले और कांग्रेस के अजय सिंह यादव को 26,500 मत प्राप्त हुए. बावल विधानसभा क्षेत्र में भी बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी से 89,993 मतों के अंतर से आगे रहे.

पोस्टल बैलेट का परिणाम
पोस्टल बैलैट पेपर में भी बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को बढ़त मिली. गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में सेवारत सैनिकों के कुल 6,663 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए थे. जिनमें से राव इंद्रजीत सिंह को 4,305 मत मिले और कांग्रेस के अजय सिंह यादव को 557 वोट प्राप्त हुए. पोस्टल बैलेट में बीएसपी प्रत्याशी को 50 और इनेलो प्रत्याशी वीरेंद्र राणा को 17 मत मिले. जबकि जेजेपी के डॉ. महमूद खान को 30 मत प्राप्त हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details