नई दिल्ली/गुरुग्राम:कुख्यात बदमाश कौशल पैरोल पर आने के बाद से फरार चल रहा है. बताया जा रहा है कि फर्जी पासपोर्ट बनाकर वो दुबई जा चुका है.
फर्जी पासपोर्ट के सहारे दुबई भागा गैंगस्टर, पुलिस जारी करवा सकती है रेड कॉर्नर नोटिस - ncr
गैंगस्टर कौशल पर दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं. वो फिलहाल पुष्पांजलि हॉस्पिटल में हुई फायरिंग के आरोप में जेल में बंद था.
पुलिस कमिश्नर मो.अकील ने बताया कि गैंगस्टर कौशल पैरौल पर आने के बाद से फरार चल रहा है. खबर है कि वो दुबई भाग चुका है. ऐसे में पुलिस उसे देश वापस लाने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिख सकती है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम पुलिस गैंगस्टर के प्रत्यर्पण के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा सकती है.
गौरतलब है कि गैंगस्टर कौशल पर हत्या, अपहरण और लूट जैसे संगीन अपराधों के दर्जनों मामले दर्ज हैं. वो फिलहाल पुष्पांजलि हॉस्पिटल में फायरिंग के आरोप में जेल में बंद था. पुलिस ने कौशल के 3 दर्जन से ज्यादा गुर्गों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.