दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दौड़ने गए 12 साल के बच्चे को कार ने पीछे से टक्कर मारी, दर्दनाक मौत - car collision with teenager in nuh gurugram

नूंह के अडबर गांव के पास होडल की ओर से आ रही एक कार ने 12 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी. जिसमें किशोर की मौके पर ही मौत हो गई.

car collision with teenager in nuh gurugram
व्यायाम करने निकले युवक को कार ने मारी टक्कर

By

Published : Dec 3, 2019, 7:34 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 12:27 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे होडल रोड पर स्थित अडबर गांव के पास दौड़ और व्यायाम करने निकले 12 वर्षीय किशोर को कार चालक ने पीछे से ट्क्कर मार दी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल बच्चे को नूंह के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

व्यायाम करने निकले युवक को कार ने मारी टक्कर

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक किशोर की पहचान अरबाज पुत्र जलालुद्दीन अडबर गांव निवासी के रूप में हुई है.

फरार हुआ आरोपी
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. जांच अधिकारी का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही गाड़ी की पहचान कर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.

दौड़ के लिए गया था किशोर
परिजनों का कहना है कि अरबाज हर रोज की तरह सोमवार को भी अपने दोस्तों के साथ दौड़ और व्यायाम के लिए निकला था.

Last Updated : Dec 3, 2019, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details