नई दिल्ली/गुरुग्राम: रविवार को साइबर सिटी से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां कथित तौर पर 15 साल के नाबालिग के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई है. नाबालिग के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बच्चे के साथ पहले कुकर्म किया गया और फिर मौत के घाट उतार दिया गया. मासूम के परिजनों ने इस मामले में आधे दर्जन युवकों के खिलाफ कुकर्म और जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.
15 साल के बच्चे की हत्या! परिजनों ने लगाया कुकर्म कर हत्या का आरोप
एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. गुरुग्राम में कुछ युवकों पर आरोप है कि उसने एक 15 साल के बच्चे के साथ कुकर्म कर उसकी हत्या कर दी.
परिजनों ने लगाया कुकर्म कर हत्या का आरोप
परिजनों ने पुलिस पर भी समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. परिजनों की मानें तो 14 तारीख को इसी इलाके में रहने वाले बदमाशों ने इनके बच्चे के साथ कुकर्म किया और जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पुलिस में शिकायत करवाने गए तो पुलिस ने अनदेखा कर दिया.
वहीं पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी साफ कहने से बच रही है. पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा की बच्चे के साथ कुकर्म हुआ है या नहीं.
Last Updated : Jun 23, 2019, 7:00 PM IST