दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में शिक्षा और बेटियों की सुरक्षा के मुद्दे पर युवा वोटराें ने किया मतदान - गाजियाबाद में चुनाव

उत्तर प्रदेश में 58 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान गुरुवार शाम छह बजे समाप्त हो गया.सुबह 7:00 बजे से युवाओं और बुजुर्गों का मतदान केंद्र पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ जो कि शाम 6:00 बजे तक जारी रखा. पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में भी काफी उत्साह दिखाई दिया.

युवा वोटराें ने मतदान किया.
युवा वोटराें ने मतदान किया.

By

Published : Feb 10, 2022, 11:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियबाद: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी, गाजियाबाद और साहिबाबाद सीट पर मतदान हुआ. जिले की पांचों विधानसभाओं में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में 18 वर्ष के युवाओं ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया. ईटीवी भारत से बातचीत में युवाओं ने बताया इस बार शिक्षा और बेटियों सुरक्षा के मुद्दे पर मतदान कर रहे हैं.

पहली बार वोट करने पहुंची निशा वर्मा ने बताया कि युवाओं का एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो निजी स्कूल कॉलेजों की मोटी फीस को वहन नहीं कर सकता है. ऐसे में सरकार को सरकारी स्कूल कॉलेजों इंफ्रास्ट्रक्चर को और विकसित करने की आवश्यकता है. इस बार हम शिक्षा और बेटियों की सुरक्षा के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए मतदान कर रहे हैं.
पहली बार मतदान करने वाली दक्षता भटनागर ने बताया पहली बार मतदान करने के बाद काफी गर्व महसूस हो रहा है. आजकल का युवा समझदार है और बेहतर तरीके से जानता है कि कौन उम्मीदवार और कौन सी पार्टी युवाओं के हक में काम कर सकती है. आजकल का युवा तमाम उम्मीदवारों और पार्टियों को परखने के बाद वोट कर रहा है.

युवा वोटराें ने मतदान किया.

इसे भी पढ़ेंःUP Assembly Election 2022: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ पहले चरण का चुनाव, 60.17 फीसदी हुआ मतदान

सिविल डिफेंस में घटना नियंत्रण अधिकारी के पद पर तैनात एचएन झा ने बताया कि बीते दो महीने से जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस द्वारा संयुक्त रूप से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा था. जिसका असर आज मतदान के दिन देखने को मिल है. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विशेष तौर पर युवाओं और बुजुर्गों पर फोकस किया गया था. शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाकर युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया था. युवाओं में एक बड़ी संख्या पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की भी है. जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस ने धरातल पर संयुक्त रूप से की गई मेहनत के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details