दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने बच्चों संग किया योग

मुरादनगर की महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने मुरादनगर की वीनस अकेडमी में बच्चों को योग कराकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया. इस दौरान बच्चों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बताए गए.

Women's advancement training institute did yoga with children in muradnagar
मुरादनगर में मनाया गया योग दिवस

By

Published : Jun 21, 2020, 12:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से 21 जून 2015 को शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत के बाद आज देश में छठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.

मुरादनगर में मनाया गया योग दिवस

इसी को लेकर महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में मुरादनगर में बच्चों को योग कराया जा रहा है. ईटीवी भारत को महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आज भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वह कम ही बच्चों को योग कराने के लिए लेकर आई है, और उनको अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कराया जा रहा है. जिसमें बच्चों को सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम जैसे योग सिखाए जा रहे हैं.

योग से होगा इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रांग

ईटीवी भारत को नेहरू युवा केंद्र संस्था की सदस्य दया ने बताया कि आज मुरादनगर की वीनस अकेडमी में बच्चों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इसमें बच्चों को सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम कराया जा रहा है जिससे कि उनकी इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होगा और बच्चों को कोरोना में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के बारे में भी बताया जा रहा हैं.

सबको करना चाहिए योग

ईटीवी भारत को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सीख रही स्टूडेंट सपना ने बताया कि आज उन्होंने योग करने से यह सीखा है कि योग करने से हमारा शरीर फिट रहता है और यह सब को करना चाहिए.

इसके साथ ही आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उनको महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा योग करने के लिए लेकर आई है, जिसमें कि उनको योग कर कर आज अच्छा लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details