नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से 21 जून 2015 को शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत के बाद आज देश में छठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.
इसी को लेकर महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में मुरादनगर में बच्चों को योग कराया जा रहा है. ईटीवी भारत को महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आज भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वह कम ही बच्चों को योग कराने के लिए लेकर आई है, और उनको अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कराया जा रहा है. जिसमें बच्चों को सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम जैसे योग सिखाए जा रहे हैं.
योग से होगा इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रांग