नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ चोर ताबड़तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर इलाके का है, जहां चोरों ने पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान लग्ज़री गाड़ी चोरी कर ली. चोरी की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
चोरी की यह वारदात साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर सेक्टर 5 की है. जहां चोरों ने रात के अंधेरे में एक घर के आगे खड़ी लग्जरी क्रेटा गाड़ी को चुरा लिया. कुछ ही सेकंड में गाड़ी का लॉक खोल कर चोर गाड़ी के भीतर घुस गए. इसके बाद वह बाहर आ गए.