नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी बॉर्डर इलाके में बुजुर्ग पिटाई (Old Man Beating Case In Ghaziabad) के वीडियो वायरल मामले में पांचवें आरोपी मसकूर उस्मानी को थाने पर बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया. आरोपी से 2 घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की. मसकूर के बारे में बताया कि वह कांग्रेस से जुड़ा हुआ है, उस पर आरोप है कि उसने बुजुर्ग के साथ हुई पिटाई के वीडियो को आपत्तिजनक तरीके से वायरल किया था.
बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने 9 लोगों पर नामजद FIR दर्ज की थी, जिसमें ट्विटर (Twitter) इंडिया का भी नाम था. इसी मामले में पुलिस लगातार त्वरित रूप से कार्रवाई कर रही है. इससे पहले चार आरोपियों को लोनी बॉर्डर थाने में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जा चुका है. पांचवें आरोपी कांग्रेस नेता मसकूर उस्मानी को गुरुवार को बुलाकर अहम सवालों के जवाब हासिल किए गए. 2 घंटे तक SHO रूम में उनसे पुलिस ने जानकारी जुटाई. पुलिस ने उनसे कई अहम सवाल पूछे. सबसे बड़ा सवाल यह था कि वीडियो को गलत तरीके से उन्होंने वायरल क्यों किया.
इस मामले में पुलिस ने Twitter के एमडी मनीष माहेश्वरी को भी नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने कानूनी रास्ता अख्तियार कर लिया और वह नहीं आए. करीब 4 दिन पहले पुलिस ने तीसरा नोटिस Twitter को जारी किया था, जिसमें 1 हफ्ते का टाइम दिया गया था. इस नोटिस में ट्विटर के ग्रेवियंस ऑफिसर का नाम था.