दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद : बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में 5वें आरोपी से हुई पूछताछ

गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई (Old Man Beating Case In Ghaziabad) और दाढ़ी काटे जाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को पांचवे आरोपी को बयान दर्ज करने के लिए थाने (Police Station) में बुलाया.

By

Published : Jul 8, 2021, 8:01 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 6:23 AM IST

Statement of fifth accused recorded in Ghaziabad beating old man
आरोपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी बॉर्डर इलाके में बुजुर्ग पिटाई (Old Man Beating Case In Ghaziabad) के वीडियो वायरल मामले में पांचवें आरोपी मसकूर उस्मानी को थाने पर बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया. आरोपी से 2 घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की. मसकूर के बारे में बताया कि वह कांग्रेस से जुड़ा हुआ है, उस पर आरोप है कि उसने बुजुर्ग के साथ हुई पिटाई के वीडियो को आपत्तिजनक तरीके से वायरल किया था.


बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने 9 लोगों पर नामजद FIR दर्ज की थी, जिसमें ट्विटर (Twitter) इंडिया का भी नाम था. इसी मामले में पुलिस लगातार त्वरित रूप से कार्रवाई कर रही है. इससे पहले चार आरोपियों को लोनी बॉर्डर थाने में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जा चुका है. पांचवें आरोपी कांग्रेस नेता मसकूर उस्मानी को गुरुवार को बुलाकर अहम सवालों के जवाब हासिल किए गए. 2 घंटे तक SHO रूम में उनसे पुलिस ने जानकारी जुटाई. पुलिस ने उनसे कई अहम सवाल पूछे. सबसे बड़ा सवाल यह था कि वीडियो को गलत तरीके से उन्होंने वायरल क्यों किया.

बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में 5वें आरोपी से हुई पूछताछ

इस मामले में पुलिस ने Twitter के एमडी मनीष माहेश्वरी को भी नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने कानूनी रास्ता अख्तियार कर लिया और वह नहीं आए. करीब 4 दिन पहले पुलिस ने तीसरा नोटिस Twitter को जारी किया था, जिसमें 1 हफ्ते का टाइम दिया गया था. इस नोटिस में ट्विटर के ग्रेवियंस ऑफिसर का नाम था.

ये भी पढ़ें- साजिशकर्ता कोई और, उम्मेद से पूछताछ कर जल्द हो गिरफ्तारी : विधायक नंदकिशोर

देखना यह होगा कि एक हफ्ता पूरा होने से पहले ट्विटर की तरफ से उनके ग्रेवियंस ऑफिसर बयान दर्ज कराने आते हैं या नहीं. वहीं मसकूर ने पुलिस को बयान देने के बाद मीडिया से बात की और अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया.

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला: ट्विटर समेत पांच को दोबारा भेजा गया नोटिस

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

Last Updated : Jul 17, 2021, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details