दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद SSP कलानिधि नैथानी ने सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं - कलानिधि नैथानी

एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने पहले दिन ही 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनमें से अधिकतर का समाधान कर दिया. हालांकि जिन पुलिसकर्मियों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है उन्हें तय वक्त में समाधान करने का आश्वासन दिया गया है.

SSP Ghaziabad Kalanidhi Naithani
एसएसपी गाजियाबाद

By

Published : Aug 10, 2020, 6:35 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : हर तरह की समस्या होने पर लोग पुलिस के पास जाते हैं और पुलिस समाधान निकालती है. हालांकि जब पुलिस खुद समस्या में होती है तो सुनने वाला कोई नहीं होता. ऐसे में पहली बार पुलिस की समस्याएं भी सुनी जा रही हैं. दरअसल, गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने रविवार का दिन पुलिस की समस्याएं सुनने के लिए रखा है.

क्या बोले एसएसपी गाजियाबाद और पुलिसकर्मी

इसलिए पुलिसकर्मी भी कप्तान साहब को अपनी समस्याएं बताने के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें मुख्य रूप से एक बड़ी समस्या पुलिसकर्मियों ने एससपी कलानिधि नैथानी को बताई है. ज्यादातर पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनकी ड्यूटी उनके घरों से काफी दूर लगाई जाती है. इससे उन्हें आने-जाने में काफी वक्त लग जाता है. इसके चलते कई बार तो उन्हें खाने-पीने तक का वक्त नहीं मिल पाता.

कप्तान साहब कर रहे मौके पर समाधान

कप्तान साहब ने पुलिसकर्मियों की इस समस्या को दूर किया है. एक पुलिसकर्मी ने समस्या बताई कि गलती नहीं होने पर भी उसे लाइन हाजिर कर दिया गया था. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस समस्या का भी समाधान किया.

जिला के एसएसपी की इस पहल के बाद पुलिसकर्मी काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि पहली बार पुलिसकर्मियों की समस्या सुनी जा रही है, जिसका समाधान भी मौके पर ही किया जा रहा है.

पुलिसकर्मियों ने किया धन्यवाद

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने एसएसपी का धन्यवाद भी किया. एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने पहले दिन ही 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनमें से अधिकतर का समाधान कर दिया.

हालांकि जिन पुलिसकर्मियों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है उन्हें तय वक्त में समाधान करने का आश्वासन किया गया है. इससे पहले एसएसपी गाजियाबाद ने पुलिसकर्मियों को सौगात देते हुए कहा था कि उन्हें सालगिरह और बर्थडे की छुट्टी लेने से ना रोका जाए. एसएसपी का कहना है कि पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनने और उसके समाधान से उनके कार्य क्षमता में वृद्धि होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details