दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद SSP ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ - Union Ministry of Home Affairs

21 मई 1991 को आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है. देश के हर हिस्से में सुरक्षा से जुड़े कर्मियों के लिए यह दिन बेहद खास होता है.

SSP administered oath to policemen in Ghaziabad
गाजियाबाद पुलिस

By

Published : May 21, 2020, 4:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ ली. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मी को शपथ दिलवाई की हर तरह के आतंकवाद और हिंसा का डटकर सामना करेंगे.

SSP ने पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ
आज ही के दिन हुई थी पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या

बता दें कि 21 मई 1991 को आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है. देश के हर हिस्से में सुरक्षा से जुड़े कर्मियों के लिए यह दिन बेहद खास होता है.

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार इस बार आतंकवाद दिवस मनाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी है, इसलिए उसका ख्याल सभी जगह रखा जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details