नई दिल्ली/गाजियाबाद : श्मशान घाट हादसे में घायल हुए पवन कुमार की मौत हो जाने पर परिजनों ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी, लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है और मोदीनगर उप जिलाधिकारी ने आकर हालात को संभाल लिया है.
श्मशान घाट हादसे के मृतक के परिजनों को दिलाई जाएंगी सरकारी सहायताएं : SDM - श्मशान घाट हादसा मुआवजा
श्मशान घाट हादसे में घायल हुए पवन कुमार की मौत हो जाने पर परिजनों ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी, लेकिन मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया.
ये भी पढ़ेंः'एक मुठ्ठी दे दो मिट्टी': 23 राज्यों की मिट्टी लेकर गाजीपुर बार्डर पहुंचेंगी मेधा पाटेकर
मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद
मोदीनगर उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने बताया कि 3 जनवरी को श्मशान घाट हादसे में पवन कुमार गंभीर घायल हुए थे. उनका मेरठ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिनका आज स्वर्गवास हो गया है. ऐसे में मृतक के परिजनों की मांग है कि जिस तरीके से श्मशान घाट हादसे के अन्य मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता मिली है. ऐसे ही उनको दिलाई जाए. इसीलिए उन्होंने इनकी मांगों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है. इनको जल्द ही शासन की ओर से तत्काल सहायता मुहैया कराई जाएंगी.