दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

श्मशान घाट हादसे के मृतक के परिजनों को दिलाई जाएंगी सरकारी सहायताएं : SDM - श्मशान घाट हादसा मुआवजा

श्मशान घाट हादसे में घायल हुए पवन कुमार की मौत हो जाने पर परिजनों ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी, लेकिन मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया.

श्मशान घाट हादसे के मृतक के परिजनों को दिलाई जाएंगी तमाम सरकारी सहायताएं : SDM
श्मशान घाट हादसे के मृतक के परिजनों को दिलाई जाएंगी तमाम सरकारी सहायताएं : SDM

By

Published : Apr 6, 2021, 12:07 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : श्मशान घाट हादसे में घायल हुए पवन कुमार की मौत हो जाने पर परिजनों ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी, लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है और मोदीनगर उप जिलाधिकारी ने आकर हालात को संभाल लिया है.

श्मशान घाट हादसे के मृतक के परिजनों को दिलाई जाएंगी तमाम सरकारी सहायताएं : SDM
3 जनवरी को मुरादनगर के श्मशान घाट हादसे में 24 लोगों ने अपनी जान गवा दी थी. वहीं दूसरी ओर 2 दर्जन से अधिक लोग इस हादसे में घायल हुए थे. लेकिन आज मृतकों का आंकड़ा 25 हो गया है, क्योंकि मुरादनगर की उखलारसी कॉलोनी में रहने वाले पवन कुमार इस हादसे में गंभीर घायल हुए थे. जिनकी आज अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है.मृतक पवन कुमार 3 परिवारों के इकलौते कमाने वाले थे. वह किराना की दुकान चलाकर अपने घर परिवार का गुजारा करते थे. उनकी मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उनकी मांगे कि जिस तरह श्मशान घाट हादसे के अन्य मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता दी गई है. ऐसे ही मृतक पवन कुमार के परिजनों को भी सहायता दी जाए अन्यथा वह धरना करेंगे. हालात को संभालने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और उप जिलाधिकारी सहित क्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.


ये भी पढ़ेंः'एक मुठ्ठी दे दो मिट्टी': 23 राज्यों की मिट्टी लेकर गाजीपुर बार्डर पहुंचेंगी मेधा पाटेकर


मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद

मोदीनगर उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने बताया कि 3 जनवरी को श्मशान घाट हादसे में पवन कुमार गंभीर घायल हुए थे. उनका मेरठ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिनका आज स्वर्गवास हो गया है. ऐसे में मृतक के परिजनों की मांग है कि जिस तरीके से श्मशान घाट हादसे के अन्य मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता मिली है. ऐसे ही उनको दिलाई जाए. इसीलिए उन्होंने इनकी मांगों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है. इनको जल्द ही शासन की ओर से तत्काल सहायता मुहैया कराई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details