दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: रोड पर छात्रा से छेड़छाड़, CCTV में कैद हुआ मनचला - रोड पर चलती हुई छात्रा से छेड़छाड़

गाजियाबाद में महिलाएं और युवतियां अब घर से बाहर निकलने में भी डरने लगी हैं. अकसर ऐसे मामलों में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के भी आरोप लगते रहते हैं. हालांकि इस मामले में मनचला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. ऐसे में देखना कि पुलिस कब तक आरोपी मनचले को पकड़ती है.

Molesting a student walking on the road in Ghaziabad
गाजियाबाद : रोड पर चलती हुई छात्रा से छेड़छाड़

By

Published : Oct 8, 2020, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : यूपी में हाथरस कांड के बाद भी मनचलों के हौसले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गाजियाबाद में रोड पर चलती हुई छात्रा से मनचले द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सामने आई है.

वीडियो रिपोर्ट

स्कूटी पर सवार था मनचला

वारदात साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाजपत नगर इलाके की है. यहां रहने वाली छात्रा रोड से जा रही थी कि उसी समय स्कूटी सवार मनचला आया और छात्रा के साथ गंदी हरकत करने लगा. सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की यह हरकत कैद हो गई. मामले की शिकायत साहिबाबाद पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की स्कूटी का नंबर भी पता लगा लिया है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है.

लगातार वारदातों से दहला गाजियाबाद

एक के बाद एक होते महिलाओं के खिलाफ अपराध ने जिला गाजियाबाद को दहला कर रख दिया है. महिलाएं और युवतियां अब घर से बाहर निकलने में भी डरने लगी हैं. अकसर ऐसे मामलों में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के भी आरोप लगते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details