नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में तेज रफ्तार गाड़ी खड़े हुए डंपर में जा टकराई. जिसके बाद ड्राइवर बुरी तरह से गाड़ी फंस गया. गाड़ी की विंडो काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
राजनगर एक्सटेंशन में भीषण सड़क हादसा नंदी पार्क के सामने हुआ हादसा हादसा राजनगर एक्सटेंशन नन्दी पार्क के सामने हुआ. जहां पर आम दिनों में काफी व्यस्त माहौल रहता है, लेकिन लॉकडाउन और रविवार होने की वजह से यहां पर सन्नाटा पसरा हुआ था. गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी और रोड किनारे खड़े हुए डंपर के पीछे के हिस्से में जा घुसी. जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
लोगों ने जोरदार आवाज सुनी. इसके बाद कई लोगों की भीड़ लग गई. देखा तो ड्राइवर अंदर फंसा हुआ था. लोगों ने किसी तरह से गाड़ी की विंडो को काटा और ड्राइवर को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल में ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया गया.
खाली सड़के बन रही हादसों का कारण
इन दिनों ज्यादातर सड़कें खाली हैं और लोग ये नहीं समझ पा रहे कि उन्हें रफ्तार पर काबू रखना है. कई बार ऐसा देखा जा रहा है कि खाली सड़कों पर लोग तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं. शायद यही वजह है कि हादसों की संख्या बढ़ने लगी है. इस हादसे में भी रफ्तार ही कारण माना जा रहा है, लेकिन पूरे मामले की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि हादसे का मुख्य कारण क्या था.