दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रेलवे में निजीकरण का विरोध, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोकी तेजस ट्रेन

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी तेजस एक्सप्रेस को रोकने के लिए ट्रेक पर उतर गए. यह विरोध प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ था.

तेजस एक्सप्रेस ETV BHARAT

By

Published : Oct 4, 2019, 8:23 PM IST

नई दिल्ली:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसका विरोध रेलवे कर्मचारी कर रहे है. उन्होंने रेलवे में प्राइवेटाइजेशन का विरोध किया है.

तेजस एक्सप्रेस का विरोध

लखनऊ से चलकर जैसे ही तेजस एक्सप्रेस गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो रेलवे कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन और भी उग्र हो गया. तेजस एक्सप्रेस को रोकने के लिए रेलवे के कर्मचारी ट्रेन की पटरियों पर आ गए.

पहले से तैनात थी पुलिस फोर्स
हालांकि मौके पर पहले से ही सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में फोर्स को बुलाया हुआ था. जद्दोजहद के बाद पुलिस फोर्स ने कर्मचारियों को रेलवे पटरी से हटाया और तेजस एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए रवाना किया.

रेलवे में प्राइवेटाइजेशन का विरोध
रेलवे कर्मचारियों का यह विरोध कितना जायज है और कितना गलत इस बात का फैसला तो रेलवे ही तय करेगी लेकिन एक बात साफ है प्राइवेटाइजेशन को लेकर रेलवे कर्मचारियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details