नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है और एमएसपी पर कानून नहीं बनाया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
किसानों के टोल फ्री के ऐलान के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर बता दें कि किसान संगठनों द्वारा 12 दिसंबर को देश के तमाम टोल प्लाजा को फ्री करने का ऐलान किया गया था. किसान संगठनों के टोल फ्री करने के ऐलान के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.
गाजियाबाद पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर
वहीं किसानों के टोल फ्री कराने के ऐलान के बाद गाजियाबाद पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है. प्रशासनिक अमला डासना टोल के पास अपना डेरा जमाए हुए हैं. अतिरिक्त फोर्स भी यहां पर लगा दी गई है. वहीं अभी तक कोई किसान डासना टोल नहीं पहुंचे हैं. वहीं पुलिस की तरफ से भी यह अल्टीमेट दे दिया गया है कि किसानों को टोल के पास तक नहीं आने देंगे. अगर कोई आता है, तो शांतिपूर्ण अपना ज्ञापन देकर जा सकता है लेकिन टोल या नेशनल हाईवे 9 को किसी तरह से बाधित नहीं करने दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए:आंदोलन का 17वां दिन, किसानों ने करनाल और हिसार के टोल फ्री करवाए
किसानों का कोई आवागमन नहीं
गाजियाबाद डासना टोल पर अभी तक किसानों का कोई आवागमन नहीं हुआ है और जो टोल बंद का आह्वान था. उसका भी असर अभी डासना टोल पर नहीं दिख रहा है. बता दें कि यह टोल डासना एनएच 9 से दिल्ली फरीदाबाद की सीमाओं को जोड़ता है, लेकिन अभी दिन की शुरुआत है तो इसलिए भी अभी टोल बंद का यहां पर कोई असर नहीं दिख रहा है.