गाजियाबाद:गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरूख नगर इलाके के रहने वाले विजय की पत्नी ने 11 सितंबर को पुलिस के सामने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने इसके बाद घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शक होने पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की. इसके बाद पुलिस को पता चला कि विजय, हिंडन नदी में डूब गया है.
गाजियाबाद पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को बुला कर शव की तलाश जारी रखी है, हालांकि शव का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. इस बीच उसकी बाइक और कुछ सामान झाड़ियों के पास से मिले हैं. शक के आधार पर पुलिस ने विजय के जान पहचान वाले तीन मजदूरों को हिरासत में लिया, जिनके नाम सलमान, शाहरुख और शहजाद हैं. विजय भी मजदूरी का ही काम करता था. बताया जा रहा है कि दिन भर में सलमान, शाहरुख और शहजाद और विजय मिलकर मजदूरी से जो कमाते थे उसे आपस में बांट लेते थे. लेकिन 10 तारीख को सलमान, शाहरुख और शहजाद की नियत बिगड़ गई. पुलिस ने शक के आधार पर सलमान, शाहरुख और शहजाद तीनों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ के बाद चौंकाने वाले राज उजागर हुए.