दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चंद रुपयों के लिए साथी मजदूर की हत्या, शव की तलाश जारी - हिंडन नदी में मजदूर की डूबने से मौत

गाजियाबाद में कुछ मजदूर दोस्तों ने चंद रुपयों के लिए अपने ही साथी मजदूर की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों की औपचारिक गिरफ्तारी कर ली है, हालांकि लाश की तलाश अभी तक जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 15, 2022, 7:44 AM IST

गाजियाबाद:गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरूख नगर इलाके के रहने वाले विजय की पत्नी ने 11 सितंबर को पुलिस के सामने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने इसके बाद घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शक होने पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की. इसके बाद पुलिस को पता चला कि विजय, हिंडन नदी में डूब गया है.

गाजियाबाद पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को बुला कर शव की तलाश जारी रखी है, हालांकि शव का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. इस बीच उसकी बाइक और कुछ सामान झाड़ियों के पास से मिले हैं. शक के आधार पर पुलिस ने विजय के जान पहचान वाले तीन मजदूरों को हिरासत में लिया, जिनके नाम सलमान, शाहरुख और शहजाद हैं. विजय भी मजदूरी का ही काम करता था. बताया जा रहा है कि दिन भर में सलमान, शाहरुख और शहजाद और विजय मिलकर मजदूरी से जो कमाते थे उसे आपस में बांट लेते थे. लेकिन 10 तारीख को सलमान, शाहरुख और शहजाद की नियत बिगड़ गई. पुलिस ने शक के आधार पर सलमान, शाहरुख और शहजाद तीनों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ के बाद चौंकाने वाले राज उजागर हुए.

आरोपियों ने बताया कि वह विजय के साथ मिलकर मजदूरी करते थे और 10 तारीख को भी मजदूरी करने गए थे. उस दिन एकत्र रुपयों में हम विजय को उसके हिस्से के रूपये नहीं देना चाहते थे. इसलिए हम उसे हिंडन नदी पर ले गए और वहां पर उसे नदी में डुबो दिया और विजय के कपड़े, चप्पल, टिफिन और बाइक यहां वहां झाड़ियों में छुपा दिए. यह घटना टीला मोड़ थाना क्षेत्र में अंजाम दी गई.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में बीजेपी विधायक की मां से हुई स्नेचिंग, पुलिस बोली- महंगे कुंडल क्यों पहनाया था?

पुलिस ने आरोपियों की औपचारिक गिरफ्तारी कर ली है. हालांकि लाश की तलाश अभी तक जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि लाश बहकर कहीं दूर चली गई होगी. जिस तरह से चंद रुपयों के लिए तीन मजदूरों ने अपने ही साथी मजदूर की हत्या का खुलासा किया है, इससे साफ है कि मामूली रकम के लिए भी एनसीआर में कत्ल की वारदातें आम हो गई हैं.

रोडरेज के चलते हुई मारपीट, रिपोर्ट दर्ज हो नहीं होने पर महिलाओं ने दिया थाने में धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details