नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जनता कर्फ्यू के दिन नगर निगम के कर्मचारी अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे हैं. गली मोहल्लों को नगर निगम की गाड़ी सैनिटाइज कर रही है. वहीं लोग भी कोरोना के खिलाफ इस जंग में पूरी जागरूकता दिखा रहे हैं.
इस दौरान सरकारी महकमों की भी अहम भूमिका है. एक तरफ मेट्रो के पहिए थमे हुए हैं, तो वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बंद होने से रोड पर सन्नाटा पड़ा हुआ है. हालांकि इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी कर रखी है.
लोगों ने गो कोरोना गो के नारे लगाए
प्रधानमंत्री की अपील को मानते हुए लोग घरों में ही समय बिताने के साधन तलाशते रहे. कुछ लोगों से हमने फोन पर बात की, तो उनका कहना है कि वह चाहते हैं कि कोरोना हमेशा के लिए खत्म हो जाए. ज्यादातर लोगों ने 'गो कोरोना गो' के नारे लगाए.