नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के दौरान वीडियो बनाने का ट्रेंड प्रेरणादायक साबित हो रहा है. कुछ सोसाइटी के लोग लॉकडाउन को पूरी तरह से मान रहे हैं और घर में बैठकर क्रिएटिव काम कर रहे हैं. कई लोग उन क्रिएटिव कामों को टिकटॉक वीडियो के द्वारा दिखा रहे हैं. ये वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में एक्सरसाइज सिखाने से लेकर फनी वीडियो तक शामिल हैं. यही नहीं वीडियो के माध्यम से कई लोग उन लोगों पर तंज भी कस रहे हैं, जो लॉकडाउन को नहीं मान रहे हैं.
स्थानीय सोसायटी के लोगों ने बनाया वीडियो
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की सोसाइटी से कई वीडियो सामने आए हैं. जिसमें अलग-अलग तरह की प्रेरणा दी जा रही है. किसी वीडियो में कोई महिला घर से ही योगा सिखा रही है, तो कोई महिला यह बताने की कोशिश कर रही है कि घर में मेड सर्वेंट नहीं होने की वजह से खुद ही बर्तन धो रही है. कुछ वीडियो काफी फनी हैं. जो लगातार वायरल हो रहे हैं. इनमें महिला के बर्तन धोने का एक वीडियो भी शामिल है.