दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कारोबारियों के साथ हुई मीटिंग, लौटकर आए मजदूरों को मिलेगा रोजगार - ghaziabad lockdown

श्रम विभाग के अधिकारियों ने कारोबारियों के साथ मीटिंग की. लॉकडाउन के चलते श्रम विभाग सभी श्रमिकों के साथ भी कारोबारियों का तालमेल स्थापित करने में लगा हुआ है.

Officers held meetings with businessmen in ghaziabad during lockdown
Officers held meetings with businessmen in ghaziabad during lockdown

By

Published : May 14, 2020, 6:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आज श्रम विभाग के अधिकारियों ने कारोबारियों के साथ मीटिंग की. कारोबारियों से उनकी समस्याएं सुनी गई और साथ ही उनसे सुझाव भी मांगे गए. बता दें कि फिलहाल 33 फीसदी श्रमिकों के साथ औद्योगिक इकाइयां शुरू करने की इजाजत मिली हुई हैं.

अधिकारियों ने कारोबारियों के साथ की मीटिंग

कारोबारियों ने भी अपनी कुछ समस्याएं और सुझाव अधिकारियों के सामने रखे. अधिकारियों का कहना है कि बाहर से लौटकर आए मजदूरों को वापस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें यहीं रोजगार दिया जाएगा.


कारोबारी हुए संतुष्ट

औद्योगिक इकाइयां लॉकडाउन के दौरान चलाने में कारोबारियों के मन में कुछ संशय थे. उन सभी संशय को दूर कर दिया गया है, जिससे कारोबारी संतुष्ट दिखाई दिए. लॉकडाउन के दौरान कारोबार को किस तरह से चलाना है, इसकी बारीकियों को श्रम विभाग द्वारा समझाया गया. इस मीटिंग से कारोबारी और श्रमिकों को एक साथ फायदा मिलेगा. श्रम विभाग सभी श्रमिकों के साथ भी कारोबारियों का तालमेल स्थापित करने में लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details