दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: गाजियाबाद में अभी नहीं खुलेगी गैर जरूरी सामान की दुकान- नोडल ऑफिसर

जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा गया है कि गैर जरूरी सामान की दुकानें खोली जा सकती है, लेकिन अभी उस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है, अलग-अलग राज्य और अलग-अलग जिलों में स्थिति को लेकर संशय बना हुआ है. इस पर गाजियाबाद में पहुंचे नोडल ऑफिसर सुधीर गर्ग ने स्थिति को पूरी तरह से साफ कर दिया.

By

Published : Apr 25, 2020, 5:32 PM IST

'Non-essential goods shops will not open in Ghaziabad yet' durign the lockdown
लॉकडाउन

नई दिल्ली/गाजियाबाद:देशभर में कोरोना वायरस के कारण 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इसी को लेकर राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के नोडल ऑफिसर सुधीर गर्ग ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ आज मीटिंग की, जिसमें फैसला लिया गया कि फिलहाल गैर जरूरी सामान की दुकान नहीं खुलेंगी, अभी सिर्फ जरूरी सामान के अलावा कोई अन्य दुकान नहीं खुलेगी.

'अभी नहीं खुलेगी गैर जरूरी सामान की दुकान'

अधिकारियों के साथ आज मीटिंग में नोडल ऑफिसर सुधीर गर्ग ने कहा कि गाजियाबाद दिल्ली के करीब है और स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि गैर जरूरी सामान की दुकान खोले जाने के मामले में राज्य स्तर से फैसला लिए जाने के बाद ही, कोई डिसीजन होगा.


गृह मंत्रालय का आया था नोटिफिकेशन

जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा गया है कि गैर जरूरी सामान की दुकानें खोली जा सकती हैं, लेकिन अभी उस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है, अलग-अलग राज्य और अलग-अलग जिलों में स्थिति को लेकर संशय बना हुआ है. इस पर गाजियाबाद में पहुंचे नोडल ऑफिसर सुधीर गर्ग ने स्थिति को पूरी तरह से साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रदेश स्तर पर ही लिया जा सकता है, किसी जिले स्तर पर नहीं लिया जा सकता है. जैसा निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आएगा, उस पर अमल किया जाएगा.

सोशल डिस्टेंसिंग का हो पालन

नोडल ऑफिसर सुधीर कुमार ने कहा है कि अगर कोई भी दुकान खोली जाएगी, तो उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा, मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा. इसके अलावा जो भी दिशा निर्देश पहले से चले आ रहे हैं, उन सभी को मानना होगा. अगर सरकार अलग से कोई दिशा निर्देश देगी, तो उनका भी पालन कराया जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details