दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में सीआईएसफ कैंप के पड़ोस के नाले में गिरी नीलगाय, किया गया रेस्कयू - गाजियाबाद नगर निगम ने नाले से बाहर निकाला नीलगाय

इंदिरापुरम इलाके में सीआईएसएफ कैंप के पास स्थित नाले में एक नीलगाय के गिरने से हड़कंप मच गया. नगर निगम की टीम ने क्रेन के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद नील गाय को बाहर निकाला गया.

Nilgai fell in a drain in the neighborhood of CISF camp in Ghaziabad
गाजियाबाद में सीआईएसफ कैंप के पड़ोस के नाले में गिरी नीलगाय

By

Published : Dec 24, 2020, 7:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में सीआईएसएफ कैंप के पास के नाले में नीलगाय गिर गई. जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची. नगर निगम की टीम ने क्रेन के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद नील गाय को बाहर निकाला गया.

गाजियाबाद में सीआईएसफ कैंप के पड़ोस के नाले में गिरी नीलगाय

वन विभाग को भी दी गई जानकारी

मामले की जानकारी वन विभाग को भी दी गई है. हालांकि मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि ये नीलगाय नहीं है. लेकिन नीलगाय जैसी दिख रही है. बहरहाल वन विभाग पूरे मामले को देखेगा. और उसके बाद ही तय हो पाएगा कि यह कौन सी गाय थी. लेकिन कुल मिलाकर प्रशासन नगर निगम और पुलिस की सूझबूझ से वन्य जीव की जान बचाई जा सकी, और उसे सुरक्षित स्थान पर भेजा जा सका.



पॉश इलाके के नाले में कहां से आई नीलगाय

सवाल सबके सामने यही है कि नीलगाय पहुंच इलाके के नाले में कहाँ से पहुंची।अक्सर यह जंगल में पाई जाती है। लेकिन ऐसा कई बार देखा गया है कि वह हाईवे के आस पास आ जाती है. नीलगाय के हाईवे पर जाने से हादसा भी हो सकता था।लेकिन वह नाले में गिर गई और वक्त रहते उसकी जानकारी मिल गई।

ABOUT THE AUTHOR

...view details