दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे मंदिर, अज्ञात ने गोलियों ने भूना - crime breaking update

प्रीति और सुरेंद्र दोनों लंबे समय से एक दूसरे से मोहब्बत करते थे. दोनों के परिवार वाले भी राजी थे. प्रीति और सुरेंद्र सुबह मंदिर में साईं के सामने माथा टेकने पहुंचे थे.

भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे मंदिर

By

Published : Mar 25, 2019, 7:51 PM IST

Updated : Mar 25, 2019, 8:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोतवाली थाना क्षेत्र के साईं उपवन के साईं मंदिर से सुबह गोली चलने की आवाज आई. लोगों ने सुबह के वक्त दो तीन गोलियों की चलने की आवाज सुनी. मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा तो सामने दो लाशें पड़ी हुईं थी. मामले में अब जानकारी काफी हद तक स्पष्ट हो गई है और नया खुलासा हुआ है.

भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे मंदिर

दोनों प्रेमी और प्रेमीका थे और जल्दी शादी करने वाले थे. पुलिस को शक है कि मंदिर में किसी ने गोली मारकर उनकी हत्या की है. शुरू में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट कुछ और ही कह रही है.

आपको बता दें प्रीति और सुरेंद्र दोनों लंबे समय से एक दूसरे से मोहब्बत करते थे. दोनों के परिवार वाले भी राजी थे. प्रीति और सुरेंद्र सुबह मंदिर में साईं के सामने माथा टेकने पहुंचे थे. लेकिन मंदिर में कुछ ऐसा हुआ जिसने दोनों के परिवारों समेत पूरे गाजियाबाद को हिला कर रख दिया. लोगों ने गोलियों की आवाज सुनी और जाकर देखा तो प्रीति और सुरेंद्र की लाश पड़ी हुई थी.

स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है. लड़का और लड़की दोनों गाजियाबाद के ही विजय नगर के रहने वाले थे. लड़का गिलास का काम करता था. मंदिर में अमूमन काफी हलचल रहती है. लेकिन सोमवार की सुबह मंदिर में कोई नहीं था. शायद कातिल ने इसी बात का फायदा उठाया होगा. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच की बात कह रही है. और जल्द खुलासे का दावा कर रही है.

Last Updated : Mar 25, 2019, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details