नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले में एक बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में भयंकर आग लग गई. इसके बाद दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. आग काफी भयंकर है, जिसकी वजह से पूरे इलाके में धुआं फैल गया है. आग सुबह तड़के लगी है. दमकल की गाड़ियां बड़ी मशक्कत कर रही हैं. बताया यह भी जा रहा है कि गोदाम में खड़े हुए कुछ वाहन की जल गए हैं.
आग साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर इलाके में लगी है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है, लेकिन जिस समय आग लगी उस समय कुछ लोग गोदाम में मौजूद थे, जो बाहर की तरफ भागे. वहीं, गोदाम में रखा हुआ लाखों रुपये का सामान भी जल गया है.