नई दिल्ली/गाजियाबाद:सोशल मीडिया पर गाजियाबाद से एक टिक-टॉक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में युवक पुलिस की गाड़ी से बाहर उतर रहा है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की गाड़ी में से उतरते युवक का वीडियो हैरान कर देने वाला है.
पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल कर युवक ने बनाई टिक-टोक वीडियो गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. सवाल ये उठता है कि पुलिस की गाड़ी को टिक-टॉक वीडियो में कैसे इस्तेमाल किया गया.
खुद को दिखा रहा दबंग का सलमान
टिक-टॉक वीडियो में नजर आ रहा शख्स खुद को दबंग का सलमान खान दिखाने की कोशिश कर रहा है. पुलिस की गाड़ी से वह इस तरह से उतरता है, जैसे उसे रोकने और टोकने वाला कोई नहीं है. सवाल उठ रहा है कि यह शख्स पुलिस की गाड़ी से उतरकर वीडियो बनाता रहा और किसी को कानों कान भनक तक नहीं लगी. यह पूरा मामला विजयनगर इलाके का है.
क्या पुलिस है शामिल
सवाल ये है कि क्या इस मामले में पुलिसवाले भी शामिल हैं. इस मामले में गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष मिश्रा का कहना है कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी लेकिन पहले वीडियो की जांच की जा रही है.