नई दिल्ली/गाजियाबाद:विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ठगने वाले गिरोह का गाजियाबाद पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है.
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश गाजियाबाद पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है. भोजपुर पुलिस ने गिरोह के 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर नौजवानों को ठगा करते थे. दरअसल, ठगी का शिकार भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योडी निवासी अरशद पुलिस के पास पहुंचा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
ऐसा ही कुछ शफायत अली के भाई सलमान के साथ भी हुआ. जालसाजों ने इसी तरह का झांसा देकर सऊदी भेज दिया, जिसके एवज में 2 लाख 60 हजार भी ले लिए, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली. वहां उन्हें प्रताड़ित भी किया जाने लगा. पीड़ित अरशद का कहना है कि उसका भाई अभी भी सऊदी अरब में ही फंसा हुआ है.
एसपी ग्रामीण नीरज जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि अरशद से गांव के ही अमीरुद्दीन ने सऊदी अरब में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 60 हजार रुपये लिए, लेकिन सऊदी अरब के एयरपोर्ट पर उतरते ही अरशद को परेशानियों ने जकड़ लिया. अरशद को वहां ना तो काम ही मिला ना ही पैसे. इतना ही नहीं उसको वहां की पुलिस ने कई दिन तक शौचालय में बंधक बनाकर भी रखा.
जांच में जुटी पुलिस
लगातार इस तरह की शिकायतें मिलने पर गाजियाबाद पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. जांच में सामने आया कि सलमान की तरह ना जाने कितने युवक हैं, जिन्हें अमीरुद्दीन और उसके साथी मशरूफ और यामीन ने जालसाजी कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा है. दिल्ली और मुंबई की ट्रैवल कंपनियों में काम करने वाले अमीरुद्दीन और उसके साथी इसी तरह लोगों को अपने चंगुल में फंसा लेते हैं.